मुंबई: इंडोनेशिया से भारत लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के खिलाफ मंगलवार को पत्रकार जेडे हत्याकांड में आरोप तय हो सकता है। आर्थर रोड जेल में बनी विशेष मकोका अदालत ने 7 जनवरी को आदेश दिया था कि जल्द से जल्द छोटा राजन को आरोपपत्र दिया जाए, ताकि उसके खिलाफ आरोप तय किया जा सके।
तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई राजन की पेशी के बाद मकोका जज अनिल पानसरे ने 19 जनवरी की तारीख मुक़र्रर की है। राजन को भारत लाए जाने के बाद मुंबई और महाराष्ट्र में उसके खिलाफ दर्ज सभी 71 अपराधों की जांच सीबीआई को दे दी गई है। जेडे हत्याकांड भी उन्हीं में से एक है।
बावजूद इसके अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को ही राजन तक आरोप पत्र पहुचाने का जिम्मा दिया, क्योंकि तब तक उसके पास कोई लिखित आदेश नहीं मिला था। अपराध शाखा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेश के मुताबिक हमने तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन तक आरोप पत्र पहुंचा दिया है।
एक नजर :
पत्रकार जेडे की हत्या जून 2011 में कर दी गई थी।
मामले में 10 आरोपियों पर पहले ही आरोप तय हो चुका है।