राज्यराष्ट्रीय

परीक्षा बोर्ड में बंपर भर्ती, 557 पद खाली

govt-jobs-in-examination-board-56bd5b47a2d50_exlstएजेंसी/ अगर आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में सब इंजीनियर (सिविल/ विद्युत/ यांत्रिकी) और ड्राफ्ट्समैन के कुल 557 पदों पर भर्ती निकली है।
वेतनमान के तौर पर सब-इंजीनियर को 9,300-34,800 रुपये के साथ 3,400 रुपये का ग्रेड पे, जबकि ड्राफ्ट्समैन को 5,200-20,200 रुपये के साथ 2,400 रुपये का ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2016 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता को पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। सफल आवेदकों का चयन ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की नियत तारीख 07 फरवरी 2016 है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निदेर्शों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, जबकि ओबीसी/एससी/ एसटी/ विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही आरक्षण के पात्र होंगे।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 मार्च 2016 है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित परीक्षा की तारीख 03 अप्रैल 2016 है। विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर लॉगऑन करें।

Related Articles

Back to top button