स्पोर्ट्स

पाक का हारने का सिलसिला अब भी बरकरार

नई दिल्ली: कल खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से मिली 126 रनो की जीत के साथ साथ भारत के खाते में कई रिकॉर्ड आ गए है. भारत ने इस जीत के साथ पाकिस्तान को हराने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. पाक का हारने का सिलसिला अब भी बरकरार

ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में टॉप-35 में नहीं एक भी तेज़ गेंदबाज़, फिर भी इंग्लैंड में यही होंगे तारणहार!

सभी को पता है कि भारत ने 48 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान को 319 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक पाकिस्तान को पहले 48 ओवर में 324 रन का टारगेट दिया गया था. वही पाकिस्तान की इनिंग में 4.5 ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई थी जिसकी वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था. बारिश रुकने के बाद पाकिस्तान मैदान में उतरी और 33.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई. वही चोटिल हो जाने की वजह वहाब रियाज बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे 

आईसीसी के टूर्नामेंट वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान को 13-2 हारा चुकी है. वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं, और वो सारे मैच भारत ने जीते है. साथ हीं टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमें 5 बार आमने सामने आई है, और यहां भी सारे मैच भारत ही जीता है. चैम्पियंस ट्रॉफी में 4 मैच हुए हैं, जिसमें पाक दो बार जीता है.  

Related Articles

Back to top button