स्पोर्ट्स

सबसे अमीर फुटबाल खिलाड़ी बने रोनाल्डो

ronलंदन। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व के सबसे अमीर फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं। रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को इस खिताब से वंचित कर दिया है। वेबसाइट गोल डॉट कॉम के मुताबिक रोनाल्डो ने बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी को इस साल के गोल रिच लिस्ट में कुल 14.8 करोड़ यूरो की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है। रोनाल्डो ने बीते 12 महीने में जबरदस्त ख्याति और धन अर्जित किया है। इस दौरान उन्होंने क्लब और देश के लिए कई गोल किए। स्वीडन के साथ हुए विश्व कप प्लेऑफ मैच में रोनाल्डो ने चार गोल किए और फिर 2०13 का बालोन दीओर खिताब जीता। साथ ही साथ इस खिलाड़ी ने रियल के साथ पांच साल का करार किया। मेसी इस साल बालोन खिताब नहीं जीत सके। वह सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे क्रम पर हैं। वर्ष 2०13 में इंग्लैंड के फुटबाल स्टार डेविड बेकहम सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे थे। मई 2०13 में बेकहम का खेल जीवन समाप्त हो गया। इस सूची में चेल्सी के सैमुएल एटो तीसरे मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी वायने रूनी चौथे ब्रार्सिलोना के ब्राजीली स्टार नेमार छठे स्थान पर हैं। शीर्ष-1० में काका (पांचवें) रोनाल्डीन्हो (सातवें) ज्लाटन इब्राहिमोविच (आठवें) जी. बुफोन (नौवें) और थिएरी हेनरी (1०वें) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button