स्पोर्ट्स

पाक क्रिकेट टीम के 31 संभावितों में से 15 फिटनेस टेस्ट में फेल

pak_cricket_1905_19_05_2016कराची। इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काकुल सैन्य अकादमी में चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शिविर में भाग ले रहे 31 संभावितों में से 15 खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल हुए।

शिविर से मिली जानकारी के अनुसार टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक, सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान, फवाद आलम और सलामी बल्लेबाज शान मसूद अभी तक फिटनेस के मानदंडों पर खरे उतरे हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ खिलाड़‍ियों को छोड़कर बाकी सभी सेना के ट्रेनरों , पाकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच और फिटनेस ट्रेनर ग्रांट लुडान को संतुष्ट करने में नाकाम रहे। फिटनेस टेस्ट में लंबी दूरी की दौड़ , 100 मीटर फर्राटा, बाधा दौड़ और पर्वतारोहण शामिल था।

उन्होंने बताया कि अब कोचों ने बाकी खिलाडिय़ों के लिए नया प्लान बनाया है जिसके तहत वे सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक फिटनेस पर मेहनत करेंगे। शिविर में प्रारंभ में 35 खिलाड़‍ि यों को बुलाया गया था, लेकिन फिटनेस समस्या के चलते लेग स्पिनर यासिर शाह समेत कुछ खिलाड़ी इससे बाहर हो चुके है।

 
 

Related Articles

Back to top button