राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड दौरे व डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर विराट ने कही ये बड़ी बात

स्पोर्ट्स डेस्क : डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये इंग्लैंड निकलने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली व हेड कोच रवि शास्त्री ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर कोई दबाव नहीं है. मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना चाहता हूं. पहले भी मुझ पर कोई दबाव नहीं था और अभी भी मुझे पर किसी तरह का दबाव नहीं है.

विराट कोहली ने इंग्लैंड के हालातों में न्यूजीलैंड को लाभ मिलने के सवाल पर बोला कि न्यूजीलैंड के लिए परिस्थितियां उतनी ही प्रबल हैं जितनी हमारे लिए हैं. हम ये सोचें कि फ्लाइट में चढ़ने से पहले न्यूजीलैंड को फायदा होगा, तो ऐसा नहीं है. हमें लगता है कि हम बराबरी पर हैं.

विराट कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड टेस्ट के बीच लंबे गैप पर बोला कि ये सोचने व आराम करने का एक बेहतरीन मौका है. ये देखते हुए कि हमारे पास आगे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. इससे हमें फिर से संगठित होने का टाइम मिलेगा और इस तरह की एक महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इसकी जरुरत है.

कोहली ने बोला कि वो जीतते रहना चाहते हैं. हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. ये फुटबॉल की तरह हैं, जहां आप आप एक चैंपियंस लीग जीतते हैं, तो आप रुकते नहीं हैं, आप बस जीतते रहना चाहते हैं.

भारत को इंग्लैंड दौरे में पहले न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. फिर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

 

Related Articles

Back to top button