स्पोर्ट्स

पाक खिलाड़ियों ने भारत के सामने रखी ऐसी शर्त

india-pakistan-566af246bc633_lपाकिस्तान की मंशा है कि उसके एथलीट अगले माह होने वाले साउथ एशियन गेम्स में भाग लेने जब गुवाहाटी या शिलॉंग जाएं तो सुरक्षा कारणों से वे चार्टर्ड फ्लाइट्स से जाएं और सीधे ही आयोजन वाले शहर में पहुंचे।
 
इस्लामाबाद और लाहौर की यात्रा पर गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल से पाकिस्तान सरकार और वहां के ओलम्पिक संघ के अधिकारियों ने यह अनुरोध करते हुए कहा है कि हम सुरक्षा कारणों से सड़क रास्ते से जाने से बचना चाहते हैं।
 
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि वे आयोजन वाले शहर में सीधे ही उड़ान से जाने को प्रमुखता देंगे बजाए दिल्ली या अमृतसर होकर। 
 
अभी पाकिस्तान के 444 एथलीटों और अधिकारियों के दल को वाघा सीमा से होकर भारत पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके बाद ही तयशुदा जगहों पर जाने के लिए वे उड़ान पकडेंगे।
 
अभी तक फ्लाइट से आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को केवल दिल्ली या मुम्बई होकर ही भारत में प्रवेश की अनुमति है। एक अधिकारी ने कहा कि हम वीजा समेत अन्य मुद्दों पर सम्बंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button