स्पोर्ट्स
पाक खिलाड़ियों ने भारत के सामने रखी ऐसी शर्त


इस्लामाबाद और लाहौर की यात्रा पर गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल से पाकिस्तान सरकार और वहां के ओलम्पिक संघ के अधिकारियों ने यह अनुरोध करते हुए कहा है कि हम सुरक्षा कारणों से सड़क रास्ते से जाने से बचना चाहते हैं।
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि वे आयोजन वाले शहर में सीधे ही उड़ान से जाने को प्रमुखता देंगे बजाए दिल्ली या अमृतसर होकर।
अभी पाकिस्तान के 444 एथलीटों और अधिकारियों के दल को वाघा सीमा से होकर भारत पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके बाद ही तयशुदा जगहों पर जाने के लिए वे उड़ान पकडेंगे।
अभी तक फ्लाइट से आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को केवल दिल्ली या मुम्बई होकर ही भारत में प्रवेश की अनुमति है। एक अधिकारी ने कहा कि हम वीजा समेत अन्य मुद्दों पर सम्बंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।