स्पोर्ट्स

पाकिस्तान का ये सबसे बड़ा क्रिकेटर ही नहीं देख पाएगा वर्ल्ड इलेवन के बीच T-20

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान ने पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच इस सप्ताह गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मैच में आने का निमंत्रण नामंजूर कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने इमरान को ये आमंत्रण भेजा था। 

इमरान खान पांच दिन के लिये ब्रिटेन रवाना हो गये हैं जबकि वर्ल्ड इलेवन की टीम को कल सुबह लाहौर पहुंचना है। वह यहां तीन टी20 मैच खेलेगी। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद ये पहला अवसर है जबकि आईसीसी के समर्थन से पाकिस्तान में मैचों का आयोजन किया जा रहा है।

10वीं पास के लिए ‘इस बैंक’ में नौकरी, 35 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन

पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता इमरान वर्ल्ड इलेवन का दौरा खत्म होने तक ही स्वदेश लौट पाएंगे। सेठी ने हाल में कहा था कि उन्होंने इस सीरीज के लिये 17 पूर्व कप्तानों और दिग्गजों को आमंत्रित किया है जिनमें इमरान और जावेद मियांदाद भी शामिल हैं। इमरान आखिरी आम चुनाव हुए जब पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रह चुके सेठी के कट्टर आलोचक रहे हैं।

अभी तक साफ नहीं है कि इन पूर्व कप्तानों या दिग्गजों में से कितने लोग मैच देखने जाएंगे। हालांकि पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने एक टेलीविजन चैनल पर शिकायत की कि उन्हें मैच के लिए कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया था।

 

Related Articles

Back to top button