
नई दिल्ली. भारतीय सेना के पांच उच्च-प्रशिक्षित कमांडो ने जैसे को तैसा’ रणनीति के तहत नियंत्रण रेखा के 300 मीटर तक अंदर जाकर कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. कमांडो की टीम ने पाकिस्तान सेना के 59 बलूच रेजीमेंट को निशाना बनाया. जिसमें तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. लेकिन वहीं इस करारी शिकस्त के बाद भी पाकिस्तानी सैनिकों पर किए गए ऑपरेशन से इनकार किया है.
No Indian soldier crossed over LOC. Indian media claim is continuation of their self defeating projections to satisfy domestic audience.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) December 26, 2017
पाकिस्तान आर्म्ड फोर्स के आधिकारिक प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विट कर के लिखा, भारतीय सेना ने एलओसी को पार नहीं किया है. पाक का दावा है कि सैनिकों की मौत बारूदी सुरंगों के फटने से हुई है. भारतीय मीडिया लगातार खबर दिखाकर स्थानीय लोगों को बहला रही है. बता दें कुछ समय पहले पाकिस्तान ने कबूला था कि संघर्षविराम का उल्लंघन करने से उसके तीन सैनिक मारे गए हैं.
भारतीय उच्च सूत्रों ने बताया कि शनिवार को पाकिस्तान की फायरिंग में 4 भारतीय जवानों की शहादत के बाद सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि भारतीय जवान जम्मू-कश्मीर में रावलकोट सेक्टर से होकर एलओसी के पार पहुंचे थे. यहीं पर क्रॉस फायरिंग में 5 पाक सैनिकों को ढेर किया गया.
गौरतलब हो कि भारत ने 18 सितंबर, 2016 को उरी सेक्टर में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के लगभग 10 दिनों बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, जिसमें भारत ने कई आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था. उरी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.