टॉप न्यूज़

पाकिस्तान में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन से अमेरिका चिंतित

human-right_1472685098पाकिस्तान में घोर मानवाधिकार हनन को लेकर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है। पाक की ओर से कराची में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के नाम पर खुलेआम लोगों पर अत्याचार कर रहा है। अमेरिका ने पाक को दो टूक कहा है कि कराची में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी कोशिशें कानून के दायरे में रहकर ही की जानी चाहिए। 
 अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान अपने भूभाग में जटिल सुरक्षा अभियान चला रहा है। ऐसे में पाक में मानवाधिकार के घोर उल्लंघन को लेकर अमेरिका बेहद चिंतित है।’ वह पाकिस्तान की ओर से एमक्यूएम के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ मानवाधिकार हनन को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। 
उन्होंने कहा कि अमेरिका मानवाधिकार हनन के मुद्दे को लेकर लगातार पाकिस्तान सरकार के संपर्क में है। साथ ही कानून व्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूत करने के अलावा जवाबदेही प्रक्रिया का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सार्वजनिक सभा करने के अधिकार पर विश्वास करता है। ये लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला हैं।
 
 

Related Articles

Back to top button