पाकिस्तानी बच्चों की याद में भारत के कई स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा
नई दिल्ली: दोपहर 12:30 बजे: गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों में 31 जनवरी तक खतरे का अलर्ट जारी किया है।सुरक्षा बढ़ाने को कहा। दोपहर 12:15 बजे: संसद में सुषमा स्वाराज ने कहा, पूरा देश पाकिस्तान के साथ है, हम मिलकर आतंकवाद का नाश करेंगे। विवाद भुलाकर गम में साथ हैं। सुबह 11 बजे: भारत के संसद में भी कुछ देर का मौन रखा गया। संसद ने बच्चों पर हमले की निंदा की। सुबह 10:45 बजे: पेशावर में सेना के हेडक्वार्टर में गायबाना नमाज ए जनाजा अदा की गई। पाक सेना प्रमुख भी शामिल। सुबह 10:30 बजे: मलाला युसूफजई पर हमला करने वाले मौलाना फजलुल्लाह के गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली सुबह 10 बजे: पाक सेना प्रमुख ने कहा, राहील शरीफ, दहशतगर्दों ने मुल्क के दिल पर हमला किया है। हम उन्हें नहीं बख्शेंगे सुबह 9 बजे: खैबर पख्तूनवा में स्कूल, कॉलेज, बाजार बंद।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के सभी स्कूलों से आज अपील की कि वे पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर तालिबानी हमलों का शिकार बने मासूम बच्चों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये आज दो मिनट का मौन रखें। मोदी ने ट्विटर पर कहा कि पाकिस्तान में जघन्यतम आतंकवादी हमलों के मद्देनजर मैं देशभर के स्कूलों से अपील करता हूं कि वे उन बच्चों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये आज दो मिनट का मौन रखें। मोदी ने आज रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को टेलीफोन करके इस हमले में इतनी बड़ी संख्या में मासूम बच्चों के मारे जाने पर गहरा शोक जताया और उन्हें दुख की इस घड़ी में भारत की ओर से हर संभव मदद की पेशकश की है। मोदी ने नवाज़ शरीफ से कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की इस लड़ाई में उसके साथ मजबूती से खड़ा है। एजेंसी