राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश : क्लर्क के बेड से 7 लाख रुपये, 5 आईफोन और 20 विदेशी घड़ियां मिलीं

cash-found_650x400_61450844393भोपाल/नीमच : लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने जिला कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 क्लर्क के ठिकानों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में आय से अधिक अर्जित संपत्ति का खुलासा किया है। लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि नीमच कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 लिपिक नरेन्द्र गंगवाल के नीमच और मन्दसौर स्थित ठिकानों पर एक साथ छापा मारकर कर बड़ी मात्रा में संपत्ति का खुलासा किया है।

10 लाख रुपये के जेवरात, 20 विदेशी घड़ियां
उन्होंने बताया कि गंगवाल के नीमच स्थित शासकीय निवास से 55 लाख रुपये कीमत की जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा 10 लाख रुपये कीमत के जेवरात, 20 विदेशी घड़ियां, पांच आई फोन और एक महंगी कार का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि लिपिक के लॉकर से दो किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोना भी मिला है।

बिस्तर के अंदर सात लाख रुपये मिले
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही क्लर्क के बिस्तर के अंदर से सात लाख रुपये नकद मिले हैं। उन्होंने बताया कि क्लर्क के मंदसौर स्थित बैंक लॉकर और खाते की जांच नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button