नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश करते हैं। पार्टी द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि राहुल और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने-अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की जिसे स्वीकार नहीं किया गया। जनार्दन द्विवेदी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा ‘‘राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में जवाबदेही तय नहीं है और इस स्वरूप में पार्टी द्वारा उनसे की जा रही अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते। राहुल ने कहा कि वह भविष्य में पार्टी में जवाबदेही तय किए जाने की परंपरा विकसित करेंगे।’’ उन्होंने आगे कहा ‘‘कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके इस्तीफे के पेशकश पर चर्चा करने से ही इनकार कर दिया…। पार्टी सदस्यों का कहना था कि यह समस्या का समाधान नहीं है।’’