पिंक बॉल से खेलना होगी चुनौती : विराट कोहली
कोलकाता : क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने टीम के पिंक बॉल टेस्ट मैच से एक दिन पहले कहा कि इस गेंद से खेलना मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेला जाएगा, इसलिए थोड़ा चुनौती भरा है। कैप्टन कोहली ने रोमांच के लिए मामले में पिंक बॉल टेस्ट की तुलना भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच की। उन्होंने कहा कि कोलकाता टेस्ट के शुरुआती 4 दिन के टिकट बिक गए हैं और दर्शकों में ऐसा उत्साह ईडन में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच के बाद पहली बार दिख रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘टेस्ट मैच का पहला सेशन थोड़ा मुश्किल होगा। यह देखना होगा कि किस तरह गेंदबाजी होगी, बल्लेबाज किस तरह खेलेंगे।’ उन्होंने साथ ही कहा कि एक बार आदत पड़ने के बाद डे-नाइट फॉर्मेट में खेलना नॉर्मल हो सकता है।