स्पोर्ट्स

विश्व कुश्ती चैंपियनशिपः बजरंग पूनिया ने 65 किलो वर्ग में जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली : विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Indian wrestler Bajrang Punia) ने कांस्य पदक (won bronze medal) जीत लिया है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में भारत को दो पदक मिल गये हैं। बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में पुर्तगाल के सेबेस्टियन रिवेरा को 11-9 से मात दी।

विश्व चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल, ग्रीकोरोमन और महिला वर्ग में मिलाकर कुल 30 भारतीय पहलवान खेलने गए थे और अभी तक हाथ में सिर्फ दो पदक आया है। बजरंग के अलावा सिर्फ विनेश फोगाट ही भारत को पदक दिला पाईं। उन्होंने भी कांस्य पदक हासिल किया। इस तरह भारत ने कुल 2 कांस्य पदक हासिल किये हैं।

इससे पहले विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शुक्रवार को में भारतीय उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा, जब भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुल्लाव से तकनीकी श्रेष्ठता (Technical Superiority) के आधार पर हार गये। रवि दहिया के पास विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वो यहां चूक गए। ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया से देश को भी काफी उम्मीदें थीं।

Related Articles

Back to top button