नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 53,256 नये मामले सामने आये और यह संख्या पिछले 88 दिनों में सबसे कम है। इस बीच रविवार को 30 लाख 39 हजार 996 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 28 करोड़ 36 हजार 898 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,256 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,99,35,221 हो गया है। इस दौरान 78 हजार 190 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 हो गई हैं। सक्रिय मामले 26 हजार 356 कम होकर सात लाख दो हजार 887 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,422 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 88 हजार 135 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.35 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 345 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 1,35,363 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 9,101 और मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,19,457 हो गयी है जबकि 605 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,961 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 924 कम होकर 1,06,376 रह गये हैं तथा 12,459 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 26,90,958 हो गयी है जबकि 112 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12,060 हो गई है।