एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम विवादों में आ गया है। एक बिजनेसमैन ने शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बिजनेसमैन का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी (Surendra Shetty) ने परहाद आमरा (Parhad Amra) से 21 लाख रुपये लोन लिया था। आरोपों के बाद अब इस पर शिल्पा शेट्टी का बयान आया है।
शिल्पा शेट्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मेरे पिता के साथ बिजनेस में मैं शामिल नहीं थी। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिकायत करने वाला शख्स मीडिया को गुमराह कर रहा है। मैं उसके बारे में केवल इतना जानती हूं कि वो हमारा कार मैकेनिक है।’
परहद आमरा नाम के इस बिजनेसमैन का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी के साथ उसके रिश्ते अच्छे थे 2015 में उन्होंने करीब 21 लाख रुपए अपने बिजनेस के लिए आमरा से उधार लिए थे। यह पैसा सुरेंद्र शेट्टी को 2017 में चुकाना था लेकिन उन्होंने नहीं चुकाया। वहीं शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार ने इस कर्ज की बात से इनकार कर दिया है और शेट्टी परिवार 29 जनवरी को कोर्ट में पेश होना है।
आमरा का कहना है कि सुनंदा और उनकी बेटियां इस बिजनेस में पार्टनर थीं इसलिए उन्हें इस लेनदेन के बारे में पता था लेकिन 2016 में सुरेन्द्र की मौत हो गई । इसके बाद शेट्टी परिवार ने कर्ज लेने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद मुझे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आजकल टीवी पर रियलिटी शो सुपर डांसर (Super Dancer 3) की जज के रूप में दिखाई दे रही हैं। इस शो में उनके अलावा फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर भी जज के रूप में मौजूद हैं।