स्पोर्ट्स

पिनेकल-2017 : प्रथम अंतर जयपुरिया स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 14 अक्टूबर को

लखनऊ : सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की देश भर की विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थी आगामी 14 अक्टूबर को होने वाले प्रथम अंतर जयपुरिया स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप पिनेकल-2017 में विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस चैंपियनशिप में एथलेटिक्स की स्पर्धाएं होंंगी तथा साथ में बास्केटबॉल, बैडमिंटन व क्रिकेट की भी प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें जयपुरिया स्कूल की 13 शाखाओं सेे लगभग 1000 स्टूडेंट भाग लेंगे। इस संबंध में आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में जयपुरिया स्कूल के उपाध्यक्ष कनक गुप्ता ने बताया कि जयपुरिया स्कूल में  हर तरह के खेलकूद को बढ़ावा दिया जाता है और स्टूडेंट के चहुंमुखी विकास के लिए हम पिनेकल-2017 नाम से इंटर स्कूल चैंपियनशिप आयोजित कर रहे हैं। इसमें स्टूडेंट को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक प्लेटफार्म मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिनेकल-2017 में एथलेटिक्स की स्पर्धाएं यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सहयोग से 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक पर होंगी। वहीं एथलेटिक्स के साथ बास्केटबॉल, बैडमिंटन व क्रिकेट की भी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 
जयपुरिया स्कूल के जीएम (ऑपरेशंस) अनिर्बान भट्टाचार्य ने बताया कि इस चैंपियनशिप में  खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए ओलंपियन व विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू बाबी जार्ज व डेफ ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट वीरदेंद्र सिंह (गूंगा पहलवान) मौजूद रहेंगे।  इस अवसर पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.विक्रम सिंह भी उपस्थित होंगे। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने कहा कि हम इस अंतर स्कूल स्पोर्ट्स मीट के लिए जयपुरिया स्कूल के सहयोगी बनकर उत्साहित है। इससे आगामी जिला व स्टेट लेवल की स्पर्धाओं के लिए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन होगा। इस चैंपियनशिप की शुरुआत 14 अक्टूबर को 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक पर सुबह नौ बजे से होगी जबकि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 3:15 बजे शुरू होगा। 

Related Articles

Back to top button