राज्यस्पोर्ट्स

जापानी अधिकारियों ने क्यों जारी की चेतावनी, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड इजाफे के बाद जापानी अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबू कातो के अनुसार हमने ऐसी तेजी पहले नहीं देखी थी. वही नए मामले टोक्यो में ही नहीं बल्कि पूरे जापान में बढ रहे हैं.

टोक्यो में कुल 3177 नए निकले थे. सरकार के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉक्टर शिगेरू ओमी के अनुसार, संक्रमण दर कम नहीं हो रही और कई कारणों से बढ़ रही है. उन्होंने बोला कि, बड़ा जोखिम तो ये है कि इसे संकट माना ही नहीं जा रहे , जिससे संक्रमण बढ़ता जा रहा है और चिकित्सा तंत्र दबाव में है.

टोक्यो में 12 जुलाई से चौथा आपातकाल होने के बाद से घरों पर रहने के अनुरोध के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं. टोक्यो में डेल्टा वैरिएंट से मामले बढ़े हैं, हालांकि, इसके साक्ष्य नहीं हैं कि इसका प्रसार ओलंपिक प्रतिभागियों से जापान के लोगों को हुआ है.

टोक्यो के अधिकारियों ने बोला कि दो विदेशी प्लेयर हॉस्पिटल में हैं और 38 अन्य होटल में आइसोलेशन में है. जापान में 9500 से ज्यादा मामले निकले हैं जो नया रिकॉर्ड है. बुधवार को संक्रमितों की संख्या 892000 थी और 15000 मौतें हो चुकी हैं. जापान की 26.3 फीसदी आबादी को टीके की दोनों डोज लगी हैं.

Related Articles

Back to top button