टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पीएम मोदी के बेहद करीबी CBI के स्पेशल डायरेक्टर पर तीन करोड़ घूस लेने का केस दर्ज

नई दिल्ली-950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले राकेश अस्थाना पर CBI ने ही केस दर्ज किया है,आरोप है कि मीट एक्सपोर्टर मोइन कुरैशी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के केस में एक कारोबारी को क्लीन चिट देने के लिए उन्होंने सवा तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की रिश्वत ली।

एफआईआर 15 अक्टूबर को दर्ज की गई थी अस्थाना ने भी इसी केस में सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर दो करोड़ घूस लेने का आरोप लगाकर 24 अगस्त को कैबिनेट सेक्रेटरी को शिकायत की थी सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि हैदराबाद के सतीश बाबू सना की शिकायत पर अस्थाना, सीबीआई एसआईटी के डीएसपी देवेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद, सोमेश्वर प्रसाद पर केस दर्ज किया गया है।

मोइन कुरैशी केस में हैदराबाद का सतीश बाबू सना भी 50 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन के लिए जांच के घेरे में था एसआईटी ने कई बार उसे पूछताछ के लिए भी बुलाया था सीबीआई डायरेक्टर को भेजी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि क्लीन चिट देने के एवज में अस्थाना की ओर से पांच करोड़ की मांग की गई है,तीन करोड़ एडवांस और दो करोड़ बाद में देने थे अस्थाना के कहने पर अलग-अलग मौकों पर करीब 3.31 करोड़ रुपए मनोज प्रसाद और उसके भाई सोमेश प्रसाद को दिए सीबीआई ने बिचौलिए मनोज को 16 अक्टूबर को दुबई से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने कहा कि उसने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत 4 और 20 अक्टूबर को दो बार सना के बयान दर्ज करवाए थे। इनमें अस्थाना और अन्य के खिलाफ आरोपों की पुष्टि होती है।

गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना सीबीआई की एसआईटी का नेतृत्व करते हैं,अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, विजय माल्या की धोखाधड़ी जैसे मामलों की जांच इसी एसआईटी के पास है। इसके अलावा लालू प्रसाद, पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम जैसे हाई प्रोफाइल नेताओं के मामलों की जांच भी यही एसआईटी देख रही है।

आरोप है कि दिसंबर 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच में कम से कम पांच बार रिश्वत की रकम ली गई उल्लेखनीय है कि मोइन कुरैशी केस की जांच अस्थाना के नेतृत्व में एसआईटी कर रही है। सीबीआई में डायरेक्टर आलोक वर्मा के बाद अस्थाना ही दूसरे सबसे बड़े अधिकारी हैं।

Related Articles

Back to top button