स्पोर्ट्स
पुजारा ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी, पूरे किए 5,000 टेस्ट रन
![पुजारा ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी, पूरे किए 5,000 टेस्ट रन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/pujara.jpg)
चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक जमाकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन का आंकड़ा भी पार किया।
![पुजारा ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी, पूरे किए 5,000 टेस्ट रन](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/pujara.jpg)
पुजारा ने 5,000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 108 पारियों का सहारा लिया। इस मामले में उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बराबरी की। द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भी 108 पारियों में ही 5,000 रन का आंकड़ा पार किया था। द्रविड़ और पुजारा के बीच गजब का संयोग भी देखने को मिला।
दरअसल, यह कनेक्शन सिर्फ 5,000 रन का आंकड़ा पार करने पर ही नहीं देखने को मिला। इससे पहले दोनों बल्लेबाजों ने 67 पारियों में ही 3,000 रन व 84 पारियों में ही 4,000 रन का आंकड़ा भी पार किया था। पुजारा को मौजूदा समय में टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है और उन्होंने हजार दर हजार रन पार करने के मामले में अपने आदर्श राहुल द्रविड़ की बराबरी की।
वैसे, एशिया के बाहर टेस्ट के पहले दिन शतक जमाने के मामले में पुजारा सातवें स्थान पर रहे। इससे पहले 1952 लीड्स में विजय मांजरेकर (133), 2001 ब्लोएमफोंटीन में सचिन तेंदुलकर (155), 2001 ब्लोएमफोंटीन में वीरेंद्र सहवाग (105), 2013 जोहानसबर्ग में विराट कोहली (119), 2014 ट्रेंटब्रिज में मुरली विजय (122) और 2016 नॉर्थ साउंड में विराट कोहली (143) भी टेस्ट के पहले दिन शतक जमा चुके हैं।
इसके अलावा पुजारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करके शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले 2008 में वीवीएस लक्ष्मण, 2003 में राहुल द्रविड़ और 1986 व 1977 में मोहिंदर अमरनाथ यह कमाल कर चुके हैं।
पुजारा ने इस दौरान 5,000 टेस्ट रन भी पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे जल्दी 5,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं सुनील गावस्कर। लिटिल मास्टर ने 95 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। फिर वीरेंद्र सहवाग (99), सचिन तेंदुलकर (103) और विराट कोहली (105) काबिज हैं।