पुलवामा हमले पर योगेश्वर दत्त ने कहा- आतंकियों का समर्थन करने वाले भारतीयों को गोली मार दो
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/yogeshwardutt-30-1472508933-02-1472829450.jpg)
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की मैं घोर निन्दा करता हूं। जो घटना हुई उसे तो बदला नहीं जा सकता पर अब बदला लेने का समय जरूर आ गया है। बदला ऐसा होना चाहिए जैसा इज़रायल और अमेरिका लेते हैं। ऐसा बदला कि कोई भी आतंकवादी पैदा होने से पहले हज़ार बार सोचे।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 14, 2019
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की मैं घोर निन्दा करता हूं। जो घटना हुई उसे तो बदला नहीं जा सकता पर अब बदला लेने का समय जरूर आ गया है। बदला ऐसा होना चाहिए जैसा इज़रायल और अमेरिका लेते हैं। ऐसा बदला कि कोई भी आतंकवादी पैदा होने से पहले हज़ार बार सोचे।
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया कि जो लोग J&k में सेना पे पत्थर बरसाते हैं, और जो लोग पत्थर बाजों का पक्ष लेते हैं, ये भी आतंकवादी ही हैं, इनका भी सर्वनाश होना बहुत ज़रूरी है। बहुत आस्तीन के साँप छुपे हैं देश में…