टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराज्य
पुलिस ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से कहा- प्रदर्शन खत्म करो, नहीं तो….

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से अपना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इलाके में धारा 144 लागू हो गई है इसलिए प्रदर्शन खत्म कर दिया जाए. पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
बता दें रविवार को दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में धारा 144 लागू कर दी थी. पुलिस का कहना था कि हिंदू सेना और अन्य संगठन ने 1 मार्च को शाहीन बाग में प्रदर्शन की घोषणा की थी हालांकि हिंदू सेना ने अपना प्रदर्शन रद्द कर दिया लेकिन पुलिस एतिहातन सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं. शाहीन बाग में पैरामिलिट्री की 12 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 1 हजार जवान तैनात हैं.