दस्तक टाइम्स/एजेंसी- महाराष्ट्र:/मुंबई. पाकिस्तान का विरोध कर रही शिवसेना ने अब पीएम मोदी पर निशाना साधा है। बुधवार को दादर में शिवसेना भवन के सामने एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें मोदी को ढोंगी बताया गया है। विवाद होने के बाद मुंबई पुलिस ने पोस्टर हटा दिया है। वहीं, बीजेपी नेता शायना एनसी ने निंदा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मोदी की लोकप्रियता से कुछ लोग डरे हुए हैं। इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी, अटलबिहारी वाजपेयी, आडवाणी, राजनाथ, गडकरी, पवार समेत कई नेताओं के फोटो ठाकरे के साथ हैं। पोस्टर में एक बड़ा फोटो भी है, इसमें मोदी बाल ठाकरे के आगे सिर झुकाए दिख रहे हैं। इसके लिखा है कि ढोंग करने वाले लोग भूल गए हैं वो दिन, जब उन्हें बालासाहेब के सामने इस तरह झुकना पड़ता था। पोस्टर में नजर आ रही फोटो मोदी और बालासाहेब की मुलाकात के दौरान की है।
कहा जा रहा है कि पिछले दिनों शिवसेना ने पाक गजल गायक गुलाम अली, पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ शहरयार खान का विरोध किया था। इसके बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कड़ा बयान दिया था कि लोकतंत्र में कोई भी विरोध कर सकता है, लेकिन गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसी बयान पर शिवसेना नाराज बताई जा रही है।
शिवसेना की बेचैनी
राज्य में सत्ता के मेन स्ट्रीम में नहीं आ पाने से शिवसेना परेशान है। वह सरकार में जरूर है, लेकिन कुछ बड़े शहरों की नगरनिगम में उसका पहले जैसा दबदबा नहीं है। दूसरा, अपने मंत्रियों को बहुत कम अधिकार दिए जाने से भी वह नाराज है।
मलाला का स्वागत
पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि अगर मलाला हिंदुस्तान में आती है तो शिवसेना भी उसका स्वागत करेगी। मलाला एक बच्ची है, जिसने पाक में बैठकर आतंक के खिलाफ गोली झेली है। आज भी उसका संघर्ष जारी है। हमें सामाजिक न्याय की बात समझाने वाले बल्लभगढ़ में दलितों को जलाए जाने पर क्या बोलेंगे? अब मैं बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के बयान का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने पर कुछ नहीं कहा।
शिवसेना की सफाई
पोस्टर हटाने के बाद सेना के राजेंद्र राउत ने प्रतिक्रिया दी है कि हमने इस तरह के पोस्टर पुराने दिन याद दिलाने के लिए लगाए थे। किसी नेता के सम्मान को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं था। आज हर कोई शिवसेना को निशाना बना रहा है। शिवसैनिकों का मानना है कि किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं होना चाहिए, इस संबंध में निर्णय पार्टी नेतृत्व ही लेगा।
मलाला का स्वागत