मनोरंजन
पूरी टीम के साथ ‘अपहरण’ का प्रोमोशन करने उत्तराखंड पहुंच रहीं एकता कपूर
![पूरी टीम के साथ 'अपहरण' का प्रोमोशन करने उत्तराखंड पहुंच रहीं एकता कपूर](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/192353-ekta.jpg)
अपनी वेब सीरीज ‘अपहरण’ का प्रमोशन करने के लिए आज एकता कपूर उत्तराखंड पहुंच रही हैं। बता दें कि इस वेब सीरीज की शूटिंग हरिद्वार में हुई है। एकता यहां अपने पिता अभिनेता जितेंद्र कपूर के साथ महाआरती कर वेब सीरीज की सही शुरुआत के लिये आशीर्वाद लेने पहुंच रही हैं।
![पूरी टीम के साथ 'अपहरण' का प्रोमोशन करने उत्तराखंड पहुंच रहीं एकता कपूर](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/192353-ekta.jpg)
शहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल भी उनके साथ वेबसीरीज के प्रोमोशन के लिये देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में होंगी। बता दें कि ‘अपहरण’ शानदार थ्रिलर है। जिसके ट्रेलर ने बहुत कम समय मे ही धूम मचा रखी है।
![पूरी टीम के साथ 'अपहरण' का प्रोमोशन करने उत्तराखंड पहुंच रहीं एकता कपूर](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/192353-ekta.jpg)
शहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल भी उनके साथ वेबसीरीज के प्रोमोशन के लिये देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में होंगी। बता दें कि ‘अपहरण’ शानदार थ्रिलर है। जिसके ट्रेलर ने बहुत कम समय मे ही धूम मचा रखी है।
उत्तराखंड में बॉलीवुड की फ़िल्मों प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव थापर ने बताया कि “अपहरण” का काफी हिस्सा गंगा किनारे और उत्तराखंड में शूट हुआ है और इससे उत्तराखंड के पर्यटन व गंगा आरती होने की वजह से तीर्थाटन में काफी बढ़ावा मिलेगा।