पूर्वोत्तर के लिए तीसरी राजधानी शुरू, हफ्ते में चलेगी एक दिन
नई दिल्लीः रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने लंबे समय से प्रतीक्षारत अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी। हालांकि, अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस का औपचारिक रूप से परिचालन छह नवंबर से शुरू होगा। असम में गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के बाद त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पूर्वोत्तर का तीसरा शहर है जहां के लिए राजधानी एक्सप्रेस की सेवा शुरू हुई है। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने बताया कि यह राजधानी अगरतला स्टेशन से सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी। वापसी में आनंद विहार से यह बुधवार को चलेगी। अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 2457 किमी की दूरी 40 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी।
अधिकारी ने बताया, ‘अगरतला-आनंद विहार राजधानी 14 कोच की ट्रेन है। अगरतला से आनंद विहार की यात्रा के दौरान यह 16 स्टेशनों पर रुकेगी।’ इससे पहले ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रेल राज्य मंत्री गोहेन ने बताया कि केंद्र की योजना 2020 तक इंफाल के लिए भी राजधानी एक्सप्रेस चलाने की है। पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों को अगले दो वर्षों में ब्राड गेज रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इस क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार करने के लिए हमारे पास धन की कोई कमी नहीं है। हमारी परियोजनाओं के लिए हम प्रदेश के सत्ताधारी दल पर भी निर्भर नहीं हैं।