व्यापार

पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती जारी, जाने क्या है आज का भाव

पेट्रोल और डीजल का दाम शुक्रवार को भी घटा। आज पेट्रोल के भाव में बड़ी कटौती हुई। मुंबई, दिल्ली समेत अधिकतर शहरों में पेट्रोल, डीजल सस्ता हो गया।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती जारी है। शुक्रवार को भी पेट्रोल, डीजल के भाव घटे। कच्चे तेल के दाम घटने के कारण तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल के भाव घटा रही है। अच्छी खबर ये है कि अब पेट्रोल के भाव में 5-7 पैसे से ज्यादा की कटौती हो रही है। शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 25 प्रति लीटर और डीजल का भाव 7 पैसे प्रति लीटर घट गया। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 25 पैसे घटकर 80.85 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 25 पैसे कम होकर 86.33 रुपए हो गया। दिल्ली में डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में ये 8 पैसे सस्ता होकर 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल के भाव पिछले 9 दिन से लगातार घट रहे हैं। पिछले 9 दिन में पेट्रोल का भाव 1.98 रुपए प्रति लीटर घट गया। वहीं डीजल का भाव 96 पैसे प्रति लीटर घट गया। 17 अक्टूबर जिस दिन से पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती शुरू हुई है उस दिन दिल्ली में 82.83 रुपए प्रति लीटर भाव था। वहीं डीजल का भाव इस दिन 75.69 रुपए था। पिछले काफी समय से सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 2.5 रुपए की कटौती कर राज्य सरकारों से भी इसके दाम 2.5 रुपए घटाने की अपील की थी। बाद में बीजेपी शासित राज्यों ने 2.5 रुपए और दाम घटा दिए थे। इस कारण पेट्रोल और डीजल के भाव में 5 रुपए की कटौती हो गई थी।

Related Articles

Back to top button