![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/old-lady-money-robbed-in-bank-of-sirsa_1479361128.jpeg)
उत्तर प्रदेश
पैसे जमा कराने आई बुजुर्ग के साथ हुई ऐसी घटना, ताउम्र पछताएगी
![old-lady-money-robbed-in-bank-of-sirsa_1479361128](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/11/old-lady-money-robbed-in-bank-of-sirsa_1479361128.jpeg)
वारदात उस समय हुई, जब बैंक खचाखच भरा हुआ था। बैंक की गार्द के साथ-साथ पुलिस तैनात थी। शहर थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाले जाएंगे।
डबवाली निवासी शीला देवी ने बुढ़ापा पेंशन के रूप में मिलने वाले 500-1000 के नोट से 40 हजार रुपये की राशि जुटाई थी। जब उन्हें पता चला कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उपरोक्त नोटों को बंद कर दिया है, तब से वह बेचैन थी। अपने बैंक खाता में इस राशि को जमा करवाने के लिए प्रयासरत थी।