मनोरंजन
पैसे लेकर अलग-अलग औरतों के साथ सोने को तैयार ये हीरो


खबर है कि इस कॉमेडी में यह रोल अभी तक फिल्मों में सीधे-सच्चे किरदार निभाने वाले श्रेयस तलपड़े निभाएंगे। वैसे तो श्रेयस ने कुछ कॉमेडी फिल्में भी की हैं मगर यह रोल बहुत ही अलग किस्म का होगा। फिल्म में तीन हीरो के साथ तीन हीरोइनें हैं। ऐसे में सूत्र दावा कर रहे हैं कि श्रेयस कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न लाने वाले हैं।
फिल्म अगले महीने थियटरों में आ सकती है। निर्देशक इंद्र कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च होने वाला है और संभव है कि श्रेयस के रोल पर पड़ा राज उसमें खुल जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो श्रेयस सिनेमाघरों में दर्शकों को चौकाएंगे।