प्रदेश काग्रेस कमेटी 20 को पार्टी मुख्यालय से राजभवन तक करेगी मार्च
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
कांग्रेस विधायक अजय राय की गिरफ्तारी एवं उन पर प्रदेश सरकार द्वारा रासुका लगाये जाने के विरोध में उ0प्र0 काग्रेस कमेटी आगामी 20अक्टूबर, 2015 को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक मार्च करेगी एवं प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राय के खिलाफ रासुका हटाये जाने एवं जेल से रिहा किये जाने के साथ ही वाराणसी की घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की जायेगी। प्रदेश काग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक होने वाले मार्च में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 मधुसूदन मिस्त्री, सांसद, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, राष्ट्रीय सचिवगण जुबेर खान, राना गोस्वामी, नसीब सिंह एवं प्रकाश जोशी, सांसदगण प्रमोद तिवारी, पी0एल0 पुनिया एवं डा0 संजय सिंह, कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, प्रदेश काग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य, सांसद एवं पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक, एआईसीसी एवं पीसीसी के सदस्य शामिल होंगे।श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कंाग्रेस विधायक अजय राय को पहले गिरफ्तार किया गया और अब जेल में रासुका लगा दिया गया। उन्होने कहा कि वाराणसी की घटना की शुरूआत संतों की मूर्ति विसर्जन के आयोजन को लेकर हुई, जिसमें पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के विरोध में स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द के आवाहन पर अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाले जाने का आयोजन किया गया जिसमें उन्होने सभी संतों एवं सभी दलों, संगठनों के लोगों को शामिल होने का आवाहन किया था। जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है।श्री त्रिपाठी ने कहा कि कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं प्रदेश की सरकार नरेन्द्र मोदी को खुश करने के लिए एकतरफा कार्यवाही करा रही है। जिसका उदाहरण श्री राय की गिरफ्तारी और रासुका लगाना है तथा कंाग्रेसजनों पर कार्यवाही किया जाना है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की सरकार नरेन्द्र मोदी के इशारे पर ऐसा करके काग्रेस के सर्वधर्मसमभाव पर चोट कर प्रदेश की अवाम को बांटने का काम कर रही है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 20 अक्टूबर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से राजभवन मार्च के उपरान्त आगामी संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी।