नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लेने की अपील की। राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया के लोगों को शुभकामनाएं। मोदी ने ट्वीट किया, हम योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लें। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के कुछ हिस्सों में सूरज की पहली किरण का योग अभ्यासी लोग पहले ही स्वागत कर चुके हैं। यह दुनिया भर में जारी रहेगा। मोदी ने कहा, मैं राजपथ पर थोड़ी ही देर में योग दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होउंगा। उल्लेखनीय है कि भारत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के 191 देशों का नेतृत्व कर रहा है और राजपथ पर आयोजित विभिन्न आसनों वाले कार्यक्रम में 35 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। सुबह सात बजे से शुरू इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के 152 देशों के मिशनों के राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है।