व्यापार
प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ाकर 5.61 डॉलर प्रति इकाई किया
नई दिल्ली। सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत एक नवंबर से बढ़ाकर 5.61 डॉलर प्रति इकाई कर दी है लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज को फिलहाल उसके केजी-डी6 क्षेत्र से उत्पादन में कमी की भरपाई होने तक 4.2 डॉलर का मूल्य ही मिलेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि सरकार ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा मंजूर रंगराजन फार्मूले में कुछ बदलाव किया ताकि गैस मूल्य को 8.4 डॉलर से कम करके 5.61 डॉलर प्रति इकाई पर लाया जा सके। प्राकृतिक गैस मूल्य का नया फार्मूला एक नवंबर से प्रभावी होगा और मूल्य में प्रत्येक छह महीने में संशोधन किया जायेगा। गैस मूल्य में अगला संशोधन एक अप्रैल 2015 को होगा। एजेंसी