टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
प्रो-कबड्डी लीग के आयोजन की तारीख में बदलाव

मुंबई । प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-6 के आयोजन की तारीख में बदलाव किया है। इस लीग की शुरुआत 19 अक्टूबर की बजाए पांच अक्टूबर को होगी। लीग के नए सीजन का फाइनल मैच अगले साल पांच जनवरी को खेला जाएगा। पीकेएल के आयोजकों ने सोमवार को इसकी घोषणा की। पीकेएल की आयोजन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले सीजन की तरह यह सीजन भी 13 सप्ताह का होगा, जिसमें 12 टीमें 138 मैच खेलेंगी।