फिर दर्दनाक हादसे की चपेट में आए रामदेव के भक्त,दो दिनों में दूसरा बड़ा हादसा
200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 10 की मौत और कई हुए जख्मी
ओवैसी ने कहा, धर्मगुरुओं के कहने से मस्जिद थोड़े ही दे देंगे
चित्तौड़गढ़ पुलिस के अनुसार, झालावाड़ जिले की असनावर तहसील के गाजियाकुण्ड से श्रद्धालु रविवार को ट्रैक्टर से रवाना हुए थे। चित्तौड़गढ़ से सांवलिया जी जाने के दौरान भादसोड़ा थाना में होटल राधा कृष्ण से आगे पीछे से आए
ट्रेलर ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। टक्कर के कारण सवार ट्रैक्टर से उछल कर नीचे जा गिरे। इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्रेलर में फंस गया और उसकी ट्राॅली उससे अलग हो गई।
इस कारण ट्रोली से गिरे सवार ट्रेलर से कुचल गए। मौके पर मारे गए तीन यात्रियों के शव बुरी तरह से बिखर गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वाहनों को रुकवाकर घायलों को चित्तौड़गढ़चिकित्सालय पहुंचाया। इस बीच मौके का फायदा उठा कर ट्रेलर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रेलर और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। वहीं मृतकों को एम्बुलेंस से चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।