फिर वापस आ रहे महेंद्र सिंह धोनी, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज
मेलबर्न : महेंद्र सिंह धोनी को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम से बाहर किया गया तो लोगों को लगा कि इस पूर्व भारतीय कप्तान का समय अब खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा कतई नहीं है। 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन वनडे की सीरीज में विकेटकीपर धौनी की वापसी होनी लगभग तय है। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता सोमवार को आपस में बातचीत करेंगे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद मेलबर्न में हैं। वह, कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बाकी के चयनकर्ताओं शरणदीप सिंह, देवांग गांधी, गगन खोड़ा और जतिन परांजपे से बातचीत करेंगे। भारतीय टीम के एक चयनकर्ता ने कहा कि अब विश्व कप तक भारतीय टीम में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगर कोई चोटिल होता है या कोई और समस्या होती है तो बात अलग है। जब उनसे धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने एशिया कप में एक मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी। निश्चित तौर पर वह ऑस्ट्रेलिया वनडे खेलने जाएंगे। अभी तक मेरे पास यही अपडेट है। वह अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की योजना का हिस्सा हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को मेलबर्न और सिडनी में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद सीरीज का पहला वनडे भी सिडनी में ही है। ऐसे में वनडे टीम के ऐसे सदस्यों को जो टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं, पहले से ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा जिससे वे यहां की परिस्थितियों में खुद को ढाल लें। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस बार टी-20 टीम से उन्हें बाहर किया और ऑस्ट्रेलिया में ही वनडे टीम में वापस आकर वह आलोचकों को बताएंगे कि वनडे विश्व कप तक वह इस टीम का हिस्सा रहेंगे।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में धोनी नहीं खेलेंगे और यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी जगह रिषभ पंत को मौका देने के बारे में सोचा। इसके बारे में धौनी से भी बात की गई थी और उन्होंने इस पर सहमति भी बनाई थी। धोनी ने 2018 में सात टी-20 मैच खेले और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 गेंद में नाबाद 52 रन की रही। बाकी छह पारियों में उन्होंने 51 गेंद में 71 रन बनाए। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद उसे न्यूजीलैंड में पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आएगी और पांच वनडे व दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ आइपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। इसके बाद इंग्लैंड में विश्व कप शुरू हो जाएगा जिसमें पांच जून को भारत अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।