मनोरंजन
फिरंगी से प्रोड्यूसर बने कपिल
कपिल शर्मा ‘फिरंगी’ के साथ बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं। यही नहीं, इस कॉमेडियन ने अपनी इस फिल्म में पूरे परिवार को ही अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है।‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा की मम्मी जानकी रानी, बहन पूजा देवगन और भाभी मुस्कान पुंज भी नजर आएंगे। इन तीनों को एक साथ ‘फिरंगी’ के गाने ‘सजना सोहने जिहा’ में देखा जा सकेगा।
यह रोमांटिक सॉन्ग है और इसमें कपिल शर्मा और ईशिता दत्ता के बीच कैमिस्ट्री काफी जम रही है हालांकि कपिल शर्मा की मम्मी कई बार उनके कॉमेडी शो में नजर आ चुकी हैं। इन तीनों ने ही इस गाने की शूटिंग को काफी इन्जॉय किया और तीनों ने ही कैमरे को बहुत ही बेहतरीन ढंग से फेस भी किया हालांकि यह पहला मौका था लेकिन शूटिंग के दौरान लगा ही नहीं कि वे पहली बार कैमरे के सामने हैं