मनोरंजन

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला थाने में पशु क्रूरता कानून के तहत फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार अमरोहा के गजरौला निवासी अधिवक्ता एवं केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी की पिपुल्स फॉर एनिमल्स Þ नामक स्वयं सेवी संस्था के प्रदेश प्रभारी रविंद्र शुक्ला ने बुधवार को गजरोता थाने में अभिनेता अक्षय कुमार के अलावा निर्देशक प्रभू देवा, फिल्म निर्माता अश्वनी यार्डी और जेंटिला राणा आदि के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के धारा 3,11, 22, 38 के अलावा भारतीय दण्ड विधान की धारा 120-बी के तहत गजरौला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
शुक्ला का आरोप है कि फिल्म सिंह ईज विलिंग में सफेद शेर की प्रदर्शनी समेत अन्य जानवरों पर अत्याचार किया है। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार प्रतिबंधित वन्य जीवों को प्रदर्शित करने पर पाबंदी है।
पर्यावरण मंत्रालय ने अक्टूबर 2011 से ऐसे मामलों मे पहले से काफी संजीदा है। दर्ज रिपोर्ट मे सैंसर बोर्ड को भी कानूनी कटघरे में खड़ा किया गया है।

Related Articles

Back to top button