ज्ञान भंडार
बंद के दौरान नक्सलियों का उत्पात, जगह-जगह सड़कें काटी, पटरी उखाड़ी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- छत्तीसगढ़:

संभाग के कई दूसरे जिलों में नक्सलियों ने दर्जनों जगह सड़कें खोद डाली। बंद के समर्थन वाले पर्चे भी फेंके। नक्सलियों ने सोनाधर सहित कई अन्य नक्सलियों के एनकाउंटर के विरोध में बंद का आह्वान किया था। दंतेवाड़ा जिले में रविवार रात बड़ी संख्या में अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने सिलकझोड़ी से किरंदुल की दिशा में करीब 450 मीटर पटरियों को उखाड़ दिया। सुबह पेट्रोलिंग के दौरान इसका खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे ने इसकी मरम्मत शुरू की।
दोपहर तक पटरियों को दुरुस्त किया गया। रात में ही नक्सलियों ने सिलकझोड़ी स्टेशन पर टोकन पोर्टर से सेलफोन, बैटरी और रेलवे की अन्य सामग्री लूट ली। नक्सलियों ने वहां कर्मचारियों से वाॅकी-टाॅकी के बारे में भी पूछा। रेलवे ने रात में इस मार्ग पर किरंदुल से डिलमिली के बीच सभी तरह की ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा रखी है। बंद का व्यापक असर दंतेवाड़ा, सुकमा व दरभा इलाके में देखने को मिला।
दंतेवाड़ा सुकमा, कोंटा की ओर चलने वाली बसों के अलावा आंध्रप्रदेश व तेलंगाना की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद रहा। बीजापुर में भी बासागुड़ा मार्ग के मुरदंडा के पास सीआरपीएफ 204 कोबरा बटालियन व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबरें आई है। इसमें किसी के हताहत नहीं होने की सूचना है।