ज्ञान भंडार

बख्तियारपुर में मतदान कर बाहर आए नीतीश के खिलाफ नारेबाजी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
Bakhtiyarpur-Nitishपटना: पटना जिले के बख्तियारपुर में स्थानीय लोगों की समस्याओं को नहीं सुनने से नाराज युवकों ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। कुमार बख्तियारपुर के मतदान केन्द्र संख्या 203 पर वोट डालने के बाद जब बाहर आए तब स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण एक लड़की की हुई मौत के संबंध में अपनी बात रखने की कोशिश की तब मुख्यमंत्री ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण स्थानीय लोग नाराज हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे पहले कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने राजनीति से संबंधित पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद कुमार चुनाव प्रचार के लिए निकल गए। संभवत: इसी कारण मुख्यमंत्री जल्दबाजी में नजर आ रहे थें।

Related Articles

Back to top button