बचपन की दोस्ती, साथ में पढ़ाई और फिर की शादी; IPS पति की बॉस बनीं DCP पत्नी
नई दिल्ली: अक्सर कहा जाता है कि पत्नी घर की बॉस होती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में आईपीएस अफसर अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) की पत्नी वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) ऑफिस में भी उनकी बॉस हैं. अंकुल अग्रवाल और वृंदा शुक्ला की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. दोनों बचपन के दोस्त हैं और साथ में पढ़ाई की थी. इसके बाद दोनों आईपीएस अफसर बने और फिर साल 2019 में शादी कर लिया.
नोएडा में तैनात हैं वृंदा और अकुर
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Noida) जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) को पुलिस उपायुक्त (DCP) गौतमबुद्ध नगर बनाया गया और डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात हैं. वहीं अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) को अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) बनाया गया था.
दोनों ने बचपन में साथ में की थी पढ़ाई
अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) और वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं और एक दूसरे के पड़ोसी थे. वृंदा और अंकुर ने अंबाला कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई साथ पूरी की. आगे की पढ़ाई के लिए वृंदा अमेरिका चली गईं, जबकि अंकुर ने भारत में रहकर ही इंजीनियरिंग की डिग्री ली.
फिर दोबारा ऐसे हुई मुलाकात
पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) अमेरिका में नौकरी करने लगीं, जबकि अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) ने इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु में नौकरी शुरू की. एक साल तक बेंगलुरु में नौकरी करने के बाद वह भी अमेरिका चले गए और किस्मत ने दोनों को फिर से मिलाया.
अमेरिका में शुरू की यूपीएससी की तैयारी
अमेरिका में नौकरी करने के दौरान ही अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) और वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) ने यूपीएससी एग्जाम (UPSC EXam) की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद साल 2014 में वृंदा को दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिली. इसके बाद वह आईपीएस अफसर बनीं और उन्हें नगालैंड कैडर मिला. इसके दो साल बाद साल 2016 में अंकुर पहले प्रयास में ही सिविल सर्विसेज में चयनित हुए और आईपीएस अफसर बने. उन्हें बिहार कैडर मिला.
साल 2019 में दोनों ने की शादी
वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) और अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) की बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई. आईपीएस बनने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और फरवरी 2019 में शादी के बंधन में बंध गए.