बुद्ध स्मृति पार्क को डिजाइन करने वाले वास्तुकार विक्रम लाल का निधन
नयी दिल्ली : पटना में प्रतिष्ठित बुद्ध स्मृति पार्क को डिजाइन करने वाले प्रख्यात वास्तुकार विक्रम लाल का ब्रसेल्स में निधन हो गया है। उनके परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी।
बौद्ध वास्तुकला के लेखक और विद्वान विक्रम लाल दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर को डिजाइन करने वाली टीम का हिस्सा थे और भारतीय शास्त्रीय संगीत के जानकार भी थे। उनके 85 वर्षीय पिता जे के लाल ने कहा कि उनके निधन से हम टूट गए हैं।
दिल्ली से संचालित विरासत संजोने वाले संगठन इनटैक के पटना अध्याय के संयोजक उनके पिता ने कहा,”वह हाल ही में मुझे देखने के लिए भारत आया था क्योंकि मैं अस्पताल में भर्ती था, और फिर वह ब्रसेल्स लौट गया। वह तब ठीक था।”
यह भी पढ़े: देश में COVID-19 के 20021 नए मामले, रिकवरी दर 95.83 प्रतिशत – Dastak Times
सोशल मीडिया पर वास्तुकार के लिए संवेदना व्यक्त की जा रही है। पारिवारिक मित्र ने बताया कि आज सुबह टहल रहे थे तभी हृदय संबंधी उन्हें समस्या हुई और उनका निधन हो गया। मूल रूप से पटना के रहने वाले लाल दिल्ली के लाल ऐंड एसोसिएट फर्म में प्रधान वास्तुकार और साझेदार थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।