बड़ा बदलावः अब पगड़ी पहनकर डिग्री लेंगे स्टूडेंट
टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को एक्सिस यूनिवर्सिटी रूमा में दीक्षांत समारोह के गाउन डिजाइन और उसके प्रदर्शन के लिए कंप्टीशन कराया गया। इसका उद्घाटन चेयरमैन राज कुशवाहा ने किया।
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. कुमुद द्विवेदी ने बताया कि कई चरणों के मुकाबले के बाद दीक्षांत समारोह के गाउन की स्टाइल, टरबन और किनारा (गाउन का बॉर्डर) पसंद किया गया। गाउन की स्टाइल में एक्सिस की छात्रा स्मृति चौहान ने अंगरक्खा और कफ्तान डिजाइन किया है। इसमें यूपी का दर्शन दिखता है। लखनऊ से लेकर वाराणसी तक की सभ्यता, संस्कृति को इसमें समाहित किया गया।
इसके लिए नवंबर में एक और कंप्टीशन कराया जा सकता है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 22 जनवरी 2016 को होना है। इससे पहले ही भारतीय सभ्यता, संस्कृति पर आधारित गाउन बनवा लिया जाएगा।
बताते चलें कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध यूपी के 1000 से ज्यादा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों के टॉपरों को दीक्षांत समारोह में डिग्री, मेडल दिए जाते हैं। कानपुर नगर के 35 इंजीनियरिंग कॉलेजों के टॉपर भी लखनऊ जाकर सम्मान लेते हैं। आगे से सबको नया गाउन पहनकर दीक्षांत समारोह में जाना होगा।