ऑनलाइन बुक किए वेटिंग टिकट यात्री अभी भी यात्रा नहीं कर सकते हैं और ऐसा करते हुए पाये जाने पर उनको बिना टिकट यात्रा करते होने का जिम्मेदार माना जाएगा। अब आईआरसीटीसी ने प्रतीक्षारत यात्रियों को सहुलियत देते हुए अब यह कहा है चार्ट बन जाने के बाद भी जिन यात्रियों का नाम होगा वो अपना सफर कर सकेंगे। ऐसे में उन यात्रियों को यात्रा करने पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं देना होगा, जिनका टिकट प्रतीक्षारत सूची में होगा। मान लीजिए आपने एक टिकट बुक कराया है और उसमें छह यात्रियों के नाम है। टिकट बुक होने के बाद अगर तीन यात्रियों का टिकट कंफर्म हुआ है और तीन का प्रतीक्षारत है, तो भी सभी छह यात्री इस एक टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी का नाम चार्ट में रहेगा। इन तीन यात्रियों से किसी भी तरह का कोई जु्र्माना भी नहीं वसूला जाएगा।
अगर आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो फिर चार्ट बनने से पहले अपना टिकट कैंसिल करा लें। चार्ट बनने से पहले कराए गए टिकट कैंसिल पर ही रेलवे की तरफ से रिफंड मिलेगा। अगर आप चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा। अगर आप ऐसे टिकट पर रिफंड चाहते हैं तो फिर etickets@irctc.co पर जल्द से जल्द ई-मेल करके दावा कर सकते हैं। रेलवे फिर इस तरह के टिकट पर निर्णय लेकर के रिफंड करेगा।
26000 से बढ़ाकर 60 हजार की सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की वैकेंसीः रेलवे ने सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब 26,502 की जगह 60,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 9 अगस्त से शुरू होने वाली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से एक सप्ताह पहले रेलवे ने आवेदकों को बड़ी खुशखबरी दी है।
रेलवे ने अधिसूचना के जरिये पदों की संख्या बढ़ाने की जानकारी दी। यह भी सलाह दी है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट को आवेदक लगातार चेक करते रहें। ग्रुप सी भर्तियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा की गई है। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की 9 अगस्त से भर्ती परीक्षा होगी। इसके बाद ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।