बदमाशों ने टैक्टर एजेंसी मालिक सहित गनर को गोलियों से भूना
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
इलाहाबाद की पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में हर कदम पर नाकाम हो गई है और अपराधी भी अब शायद पुलिस से इतने बेख़ौफ़ हो चुके हैं कि उनको अपराध करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है। हत्या, लूट, चोरी, छिनायती अब इलाहाबाद के लिए रोज की कहानी हो गई है। पुलिस का इकबाल यहां जैसे बचा ही नहीं है और अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं पुलिस एक मूकदर्शक की भूमिका के सिवा कुछ नहीं कर पा रही है। ताजा मामला इलाहाबाद के फूलपुर कोतवाली इलाके का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक ट्रैक्टर एजेंसी मालिक को मौत के घाट उतार दिया। हमले में गनर को भी गोली लगी है जिसका उपचार शहर के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। दारागंज के रहने वाले सुरेश शुक्ला की फूलपुर बाजार में ट्रैक्टर एजेंसी है। देर शाम वह अपने गनर सोनू के साथ एजेंसी पहुंचे वह अपनी एजेंसी के मैनेजर अनवर अली के साथ बात कर रहे थे इसी दौरान दो बाइक सवार चार युवक वहां पहुंचे और फिल्मी अंदाज में फायरिंग करने लगे। ताबड़तोड़ फायरिंग में सुरेश शुक्ला और उनका गनर सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए बदमाशों के भागने के बाद एजेंसी के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही तुरंत दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद सुरेश को मृत घोषित कर दिया जबकि सोनू का इलाज चल रहा है। घटना के बाद सुरेश के परिजन और परिचित भी अस्पताल पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने हत्यारों के पकड़े जाने तक शव का पोस्टमार्टम न करने देने की बात कही है।वहीं पुलिस ने हत्यारों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। एसपी सिटी राजेश यादव ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जाएगी एक टीम घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी तलाश रही है। वहीं दो अन्य टीमों को दबिश के लिए लगाया गया है। जिले की सीमाओं की नाकेबंदी कर दी गयी है। फिलहाल जिस तरह से इलाहाबाद में बेख़ौफ़ बदमाश इस तरह की बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं और पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने वाला काम कर रही है। उसको लेकर लोगों में आक्रोश और डर दोनों बना हुआ है। अब इलाहाबादियों के मन में इस बात का खौफ बना रहता है कि कब कहां किसको बदमाश मार दें या लूट लें कुछ कहा नहीं जा सकता है।