एजेंसी/ बैंगलुरू। हर इंसान तरक्की चाहता है लेकिन तरक्की के लिए इंसान के पास पैसा और कौशल भी होना चाहिए। कौशल तो भगवान की देन है लेकिन पैसे के लिए आप कुछ फेंगशुई टिप्स अपना सकते है जो कि आपकी सफलता का रास्ता तय करेगा।
मेंढक: फेंगशुई के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक को हमेशा अपने घर में रखिये।
लाफिंग बुद्धा: जिस घर में लाफिंग बुद्धा होते हैं उस घर से ना तो खुशहाली जाती है और ना ही पैसा।
गोल्डन फिश: गोल्डन फिश हमेशा पैसा और तरक्की देती है।
तांबे के सिक्के: फेंगशुई के अनुसार घर के दरवाजे में लाल रिबन से बंधे तांबे के सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है।
कछुआ: घर में कछुआ रखने से भी घर मे पैसे की वर्षा होती है।