बरेली क्लब की जीत में आकाश के 183 रन
लखनऊ : मैन ऑफ द मैच आकाश झा (183 रन, 165 गेंद, 7 छक्के, 15 चौके) की शानदार बल्लेबाजी की सहायता से बरेली क्रिकेट क्लब ने चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुजराल क्रिकेट अकादमी को 100 रन से मात दी। काल्विन कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में बरेली क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 ओवर में 413 रन बनाए। आकाश झा (183) के शतक के बाद दिव्यांशु सिंह (38) ने उम्दा पारी खेली। गुजराल अकादमी से हर्षित तिवारी ने 57 रन देकर पांच विकेट जबकि विवेक सिंह ने 65 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में गुजराल अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 ओवर में 313 रन पर ढेर हो गयी। टीम से प्रभनूर सिंह (75) व शिवम कुशवाहा (55) और प्रतीक सिंह (55) ने अर्धशतक जडे़ लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बरेली क्रिकेट क्लब से दिव्यांशु सिंह ने 45 रन देकर चार व कमरूद्दीन खान ने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए।