स्पोर्ट्स

पीएम मोदी के बाद तेंदुलकर ने भी महिला क्रिकेट टीम की सराहना की

नई दिल्लीः महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की और मिताली राज और उनकी साथियों से कहा कि वे अपेक्षाओं के दबाव में नहीं आएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार 30 जुलाई को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय महिला टीम को अपने दिमाग से सफल नहीं हो पाने का विचार निकाल देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर

पीएम मोदी के बाद तेंदुलकर ने भी महिला क्रिकेट टीम की सराहना कीतेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्यक्रम के बाद लिखा, ‘‘मेरे विचार हमारे प्रधानमंत्री @नरेंद्रमोदी से मेल खाते हैं जो उन्होंने मेरी साथी भारतीय महिला क्रिकेटरों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर #मनकीबात में साझा किए थे.’’ मोदी ने खिलाड़ियों को सलाह दी थी कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार को बोझ के रूप में नहीं लें क्योंकि उन्हें पूरे देश का समर्थन हासिल है. आपको बता दें कि मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘‘ हमारी बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं, नई-नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रही हैं. अभी पिछले दिनों हमारी बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. मुझे इसी सप्ताह उन सभी खिलाड़ी बेटियों से मिलने का मौक़ा मिला. उनसे बातें करके मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैं अनुभव कर रहा था कि विश्व कप जीत नहीं पायी, इसका उन पर बड़ा बोझ था. उनके चेहरे पर भी उसका दबाव था, तनाव था.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला जबकि टीम के फाइनल में हारने के बावजूद देशवासियों ने खिलाड़ियों को सिर आंखों पर बिठाया और यह सुखद बदलाव है.

ये भी पढ़ें: किडनी को सेहतमंद रखना है तो आज ही छोड़ें ये बुरी आदतें!

उन्होंने कहा, ‘‘ पहली बार हुआ कि जब हमारी बेटियां विश्व कप में सफ़ल नहीं हो पायीं, तो भी सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने उस पराजय को अपने कंधे पर ले लिया. ज़रा-सा भी बोझ उन बेटियों पर नहीं पड़ने दिया, इतना ही नहीं, इन बेटियों ने जो किया, उसका गुणगान किया, उनका गौरव किया. ’’ मोदी ने कहा, ‘‘ मैं इसे एक सुखद बदलाव देखता हूँ और मैंने इन बेटियों को कहा कि आप देखिए, ऐसा सौभाग्य सिर्फ़ आप ही लोगों को मिला है. आप मन से निकाल दीजिए कि आप सफल नहीं हुए हैं. मैच जीते या न जीते, आप ने सवा-सौ करोड़ देशवासियों को जीत लिया है.’’

Related Articles

Back to top button