बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान आज 70 साल की हो गई हैं। मुंबई में साल 1948 को एक हिंदू परिवार में उनका जन्म हुआ था। सरोज खान बॉलीवुड फिल्मों के 2000 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। आपको बता दें कि सरोज खान ने बतौर बैकस्टेज डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी..लेकिन यहां सरोज खान के साथ बात करेंगे उन 10 स्टार्स डांसर्स की जो सरोज खान की तरह बैकस्टेज पर नाच आज बॉलीवुड की पहचान हैं…
ज्यादातर फ्लॉप फिल्में देने वाली मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान आज एक डायरेक्टर भी हैं। फराह खान “हम है नौजवान” गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर चुकी हैं।
वहीं, फराह खान के भाई साजिद खान का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा। उन्होंने भी एक्टर्स के पीछे नाच-नाचकर बॉलीवुड में बड़ा मुकाम पाया। सजिद ने अरशद वारसी के साथ जितेन्द्र के एक गाने “हेल्प मी” में बतौर बैकग्राउंड डांसर से करियर की शुरुआत की।
फिल्म सिंघम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इससे पहले फिल्म क्यूं हो गया ना में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं। इसमें वह खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या के साथ-साथ नाच रही हैं।
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी एक बैक ग्राउंड डांसर रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म धूम 2 में बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के पीछे डांस किया था। आज सुशांत बॉलीवुड में लीड रोल में नजर आते हैं।
इंडिया के माइकल जैक्सन रेमो डिसुजा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह कभी शाहरुख की फिल्म परदेस के सुपरहिट सॉन्ग मेरी महबूबा में बैकग्राउंड में डांस कर रहे थे। लेकिन आज वह बॉलीवुड के नये डायरेक्टर हैं और फिल्म रेस 3 को उन्होंने ही डायरेक्ट किया था।
बॉलीवुड में दूसरी ऐश्वर्या राय कही जाने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा का बॉलीवुड करियर बेहद छोटा रहा। लेकिन फिल्मों में आने का उनका संघर्ष बहुत ही बड़ा रहा है। दीया साउथ की फिल्म “इन सवासा कात्रे” में एक गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं।
सलमान खान बॉलीवुड के गॉडफादर हैं। उन्होंने कई लोगों को स्टार्स बनाया है। इसमें नया नाम एक्ट्रेस डेजी शाह का है। बता दें कि डेजी शाह फिल्म तेरे नाम के एक गाने में सलमान के साथ बैकस्टेज डांसर रही हैं। एक्ट्रेस डेजी शाह बॉलीवुड में मशहूर कोरियोग्राफर हैं और फिल्म रेस 3 में भी नजर आई थीं। सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में बतौर एक्ट्रेस काम किया था।
बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर भले ही एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं लेकिन फिल्मों में एक्टर बनने की सफलता उन्होंने खुद हासिल की है। बता दें कि वह अपने शुरुआती दौर में ऐश्वर्या की सुपरहिट फिल्म ताल के एक गाने “कहीं आग लगे लग जाए ” में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे।
फिल्म मुन्नाभाई एमीबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई से अपनी इमेज बनाने वाले एक्टर अरशद वारसी का बॉलीवुड में आने का सफर कुछ आसान नहीं रहा है। उन्होंने जितेन्द्र की सुपरहिट फिल्म “आग से खेलेंगे” के एक गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि अरशद नाचने के बहुत शौकीन हैं और वह किसी भी मौके पर नाचना नहीं छोड़ते हैं।
आखिर में बात करेंगे बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान की। उनका फिल्मी सफर बैकस्टेज से ही शुरू हुआ है। दरअसल, फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने ‘आइए मेहरबां’ में सरोज खान बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं।