टॉप न्यूज़राजनीति
बहन पर है राहुल गांधी को ज्यादा भरोसा, प्रियंका के राजनीति में आने पर यह बोले
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/rahul-gandhi_1473845050.jpeg)
![rahul-gandhi_1473845050](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/rahul-gandhi_1473845050-300x139.jpeg)
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा और उन्हें किसानों के प्रति ‘असंवेदनशील’ बताया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने संघ से झूठ बोलने की ट्रेनिंग ली है। राहुल गांधी ने पीएम को सेल्फी लेने और झूठे वादे करने वाली मशीन बताया। राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में चुनाव से पहले माहौल को बिगाड़ने की कोशिश होगी क्योंकि बीजेपी और संघ मिलकर नफरत ही फैला सकते हैं।