राष्ट्रीय

बालीवुड सितारों के साथ काम नहीं करना चाहते माजिद मजीदी

मुंबई : इस साल का गोवा फिल्म फेस्टिवल कई वजहों से बेहद खास हो गया है। इसकी एक वजह तो ईरानी फिल्म निर्देशक माजिद मजिदी हैं। इस बार फेस्टिवल की शुरुआत माजिद की पहली भारतीय फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से हुई है। इस दौरान माजिद ने भारत से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा वह बॉलीवुड सितारों के साथ काम करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा नहीं है। दरअसल बियॉन्ड द क्लाउड्स में पहले दीपिका पादुकोण काम करने वाली थीं। फिल्म के किरदार में दीपिका की एक तस्वीर भी काफी दिन तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही, लेकिन आखिर में सामने आया कि दीपिका फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसके पीछे की वजह पूछे जाने पर माजिद ने जो कारण बताया है, वह कई मायनों में लाजिमी है। उन्होंने कहा मुझे भारत पसंद है, लेकिन मैं बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम नहीं करना चाहता।

मैं हमेशा मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर काम करना चाहता था, क्योंकि मेरी फिल्मों में जगह भी किरदारों की तरह होती हैं। लेकिन दीपिका के साथ सिर्फ एक ऑडिशन लेना ही मुश्किल हो गया। उनकी मौजूदगी से इतनी भीड़ जुट गई कि काम नहीं हो सकता था। यही कारण था कि मैं किसी सुपरस्टार को फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता। भारतीय सिनेमा के बारे में बात करते हुए माजिद ने कहा भारत में सिनेमा एक उद्योग की तरह है। युवा पीढ़ी के पास नवोन्मेष का कोई मौका नहीं है। मेरा निजी अनुभव यह है कि भारतीय बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उनके पास अपनी प्रतिभा के इस्तेमाल के मौके नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में ईशान खट्टर और मालविका मोहनन मुख्य भूमिका में हैं। ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने फिल्म को संगीत दिया है। लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी माजिद की इस फिल्म का प्रीमियर किया जा चुका है।

 

Related Articles

Back to top button